AAP सांसद ने PM मोदी के मंत्री पर लगाए आरोप, कहा, DDA में घोटाला हुआ, नहीं हुई कोई कार्रवाई
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की जंग में पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रही हैं। अब आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में मंत्री और दिल्ली के दिग्गज नेता हरदीपसिंह पुरी पर सीधा हमला बोला है। रविवार को एक प्रेस कोंफ्रेस में संजय सिंह ने उनके कार्यकाल में DDA में बड़े घोटाले का आरोप लगा।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की जंग में पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रही हैं। अब आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में मंत्री और दिल्ली के दिग्गज नेता हरदीपसिंह पुरी पर सीधा हमला बोला है। रविवार को एक प्रेस कोंफ्रेस में संजय सिंह ने उनके कार्यकाल में DDA में बड़े घोटाले का आरोप लगा।
संजय सिंह ने कहा, "DDA द्वारा 1 सितंबर 2014 को एक स्कीम लॉन्च की गई इस स्कीम के अंतर्गत कहा गया कि जिसकी भी आमदनी एक लाख रुपये होगी वो लोग EWS कैटेगरी में आएंगे और उन्हें ₹ 6.90 लाख में फ्लैट दिए जाएंगे। DDA द्वारा ये स्पष्ट रूप से कहा गया था कि अगर बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो गया है तो बिल्डिंग की कीमत नहीं बढ़ेगी।"
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि "जो फ्लैट पहले 6.90 लाख रुपये में देने का वादा था हरदीप सिंहजी पुरी का, DDA उसी फ्लैट के 19 लाख से लेकर 24 लाख रुपये मांग रही है। इतने बड़े घोटाले पर हरदीपसिंह जी ने छुपी साधे रखी। इसके लिए उनकी जांच होनी चाहिए। उनके मंत्री रहते हुए ये घोटाला हुआ और उन्होंने कोई भी कार्यवाही नहीं की।"