75th Army Day पर बर्फ में CRPF जवानों की मस्ती, देखें वीडियो...

आज आर्मी दिवस (Army Day) मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 1949 में फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम. करियप्पा भारत के पहले मुख्य कमांडर बने थे। 1949 से ही इस दिन की याद में सेना द्वारा खास परेड का आयोजन किया जा रहा है। 

Share this Video

आज आर्मी दिवस (Army Day) मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 1949 में फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम. करियप्पा भारत के पहले मुख्य कमांडर बने थे। 1949 से ही इस दिन की याद में सेना द्वारा खास परेड का आयोजन किया जा रहा है। अब तक यह परेड दिल्ली में होता था। पहली बार इस परंपरा को तोड़ते हुए आयोजन दिल्ली की जगह बेंगलुरु में किया जा रहा है। परेड के दौरान बाइक स्टंट, स्काईडाइविंग और बैंड डिस्प्ले जैसे शानदार सैन्य प्रदर्शन किए जा रहे हैं। ऐसे में सेना दिवस के मौके पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शोपियां जिले में तैनात सीआरपीएफ के जवान वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। आइए देखें वीडियो...

Related Video