अजगर बना रहा था बिल्ली को निवाला, बचाने गई महिला के पैर पर कर दिया अटैक

वीडियो डेस्क।  ऑस्ट्रेलिया (Australia)में एक महिला के पैर से अजगर लिपट  गया इसका वीडियो  सोशल मीडिया पर सामने आया है। घर के बाहर ये अजगर एक बिल्ली को निशाना बना रहा था जिससे बचाने महिला गई और इसने अटैक कर दिया।   डरा देने वाले वीडियो में महिला के पैर पर अजगर लिपटा हुआ है और पुलिस ऑफिसर उसको छुड़ाने की कोशिश कर रही हैं. क्वींसलैंड पुलिस ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है। अजगर को सामने देखकर लोग खौफ खा जाते हैं, लेकिन महिला शांति से खड़ी रही और झुककर पैर से निकालने की कोशिश करने लगी। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। ऑस्ट्रेलिया (Australia)में एक महिला के पैर से अजगर लिपट गया इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। घर के बाहर ये अजगर एक बिल्ली को निशाना बना रहा था जिससे बचाने महिला गई और इसने अटैक कर दिया। 
 डरा देने वाले वीडियो में महिला के पैर पर अजगर लिपटा हुआ है और पुलिस ऑफिसर उसको छुड़ाने की कोशिश कर रही हैं. क्वींसलैंड पुलिस ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है। अजगर को सामने देखकर लोग खौफ खा जाते हैं, लेकिन महिला शांति से खड़ी रही और झुककर पैर से निकालने की कोशिश करने लगी। 



Related Video