शख्स ने लगाया जुगाड़, सब्जियों को स्टरलाइज करने की निकाली गजब की तरकीब

कोरोनवायरस महामारी  के दौरान एक बात जो आपने अक्सर सुना होगा कि कुछ भी बाहर से लाए तो उसे अच्छे से धो लें और तभी खाए। वीडियो में एक शख्स अपने घर के किचन में खड़े होकर सब्जियों की खास अंदाज में साफ-सफाई  कर रहा है। शख्स ने बेहद खास तरकीब से सब्जियों की साफ-सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं।  

Share this Video

वीडियो डेस्क। कोरोनवायरस महामारी के दौरान एक बात जो आपने अक्सर सुना होगा कि कुछ भी बाहर से लाए तो उसे अच्छे से धो लें और तभी खाए। वीडियो में एक शख्स अपने घर के किचन में खड़े होकर सब्जियों की खास अंदाज में साफ-सफाई कर रहा है। शख्स ने बेहद खास तरकीब से सब्जियों की साफ-सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रेशर कुकर की सीटी निकालकर उसमें एक पाइप लगा दिया है और प्रेशर कुकर को गैस के हाय फ्लेम पर चढ़ाए हुए है और पाइप से जो भाप निकल रहा है उससे वह शख्स साग- सब्जियों की सफाई करता हुआ नजर आ रहा है। ये कहते हुए भी सुना जा सकता है कि गर्म पानी से साग- सब्जी खराब भी हो सकते है लेकिन भाप लगाने से यह सभी सब्जियां बिना छुए आराम से साफ हो जाएगी। आईएएस सुप्रिया साहू ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सब्जियों को स्टरलाइज़ करने के लिए महान भारतीय जुगाड़ को देखें

Related Video