मगरमच्छ को कभी रेस लगाते देखा आपने ? ऐसा तैरा कि स्पीटबोट को भी दे दी मात

वीडियो डेस्क। मगरमच्छ को कभी रेस लगाते नहीं देखा होगा। क्योंकि उसे हम मानते ही सुस्त हैं। लेकिन  एक वीडियो सामने आया है जिसमें मगरमच्छ बोट के साथ-साथ रेस लगा रहा है। Gators Daily नाम के ट्विटर पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है। इसका कैप्शन लिखा है, मगरमच्छ स्पीडबोट से रेस लगाते हुए हालांकि बता दें कि अभी ये नहीं पता कि ये घटना कहां की है। पहले तो वीडियो में पानी ही पानी दिखता है फिर अचानक से मगरमच्छ आता है। वो बाहर निकलता है। वो स्पीडबोट के बराबर चलता है। फिर वो गायब हो जाता है पानी में, फिर दोबारा वैसे ही बाहर निकलता है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। मगरमच्छ को कभी रेस लगाते नहीं देखा होगा। क्योंकि उसे हम मानते ही सुस्त हैं। लेकिन एक वीडियो सामने आया है जिसमें मगरमच्छ बोट के साथ-साथ रेस लगा रहा है। Gators Daily नाम के ट्विटर पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है। इसका कैप्शन लिखा है, मगरमच्छ स्पीडबोट से रेस लगाते हुए हालांकि बता दें कि अभी ये नहीं पता कि ये घटना कहां की है। पहले तो वीडियो में पानी ही पानी दिखता है फिर अचानक से मगरमच्छ आता है। वो बाहर निकलता है। वो स्पीडबोट के बराबर चलता है। फिर वो गायब हो जाता है पानी में, फिर दोबारा वैसे ही बाहर निकलता है।

Related Video