कार चलाते हुए आ गई ड्राइवर को नींद, 2 बार किस्मत ने दिया साथ, लेकिन तीसरी बार में हुआ खौफनाक हादसा
गाड़ी चलाते समय नींद के झोंके आना बेहद खतरनाक हो सकता है। नींद की कमी और ऊपर से लंबी दूरी तक गाड़ी चलाने की मजबूरी में अकसर ड्राइवर इन्हीं सब कारणों से दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं। वे बार बार नींद के झोंकों के शिकार कैसे बन जाते हैं।
वीडियो डेस्क। गाड़ी चलाते समय नींद के झोंके आना बेहद खतरनाक हो सकता है। नींद की कमी और ऊपर से लंबी दूरी तक गाड़ी चलाने की मजबूरी में अकसर ड्राइवर इन्हीं सब कारणों से दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं। वे बार बार नींद के झोंकों के शिकार कैसे बन जाते हैं। पर्याप्त नींद पूरी ना होना और सड़क पर गाड़ी चलाते हुए बेहद गतिहीन जीवनशैली जीने वाले ड्राइवरों को अकसर ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्निया की समस्या हो जाती है। हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कार सवार को नींद आ गई वो भी हाइवे पर ड्राइवर करते हुए। दो बार ये कार सवार बाल-बाल बचा लेकिन तीसरी बार में भयानकर हादसे का शिकार हो गया। वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।