कभी देखा है आधे चांद जैसे सिर वाला सांप, करवाचौथ पर वायरल हो रहा अजीबो गरीब सांप का वीडियो

वीडियो डेस्क। वर्जीनिया वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एंड कंट्रोल (Virginia Wildlife Management and Control) के स्नेक आइडेंटिफिकेशन हॉटलाइन ने हाल ही में एक अजीब दिखने वाले सांप (Bizarre Snake) को देखा। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। वर्जीनिया वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एंड कंट्रोल (Virginia Wildlife Management and Control) के स्नेक आइडेंटिफिकेशन हॉटलाइन ने हाल ही में एक अजीब दिखने वाले सांप (Bizarre Snake) को देखा। सांप के सिर ने हर किसी को हैरान कर दिया। इसका सिर आधे चंद्रमा के आकार का है। (Half-Moon Shaped Head)। वर्जीनिया वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एंड कंट्रोल के अनुसार, सांप को मिडलोथियन में पाया गया था। वर्जीनिया वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एंड कंट्रोल ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया और इसकी पहचान पूछी। सांप की पहचान हेमरहेड वॉर्म के रूप में हुई है। ये सांप की आक्रामक प्रजाति है और दक्षिण एशिया का मूल निवासी है। 

Related Video