ट्रेन चलाती है प्रेमिका, ब्वॉयफ्रेंड ने स्टेशन पहुंच कर ऐसे किया शादी के लिए प्रपोज, देखें दिल छू लेने वाला


वीडियो डेस्क।  प्यार का इजहार करने का एक शख्स का आइडिया  इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। एक शख्स ने अपनी आयरिश रेल चालक प्रेमिका  को गजब अंदाज में प्रपोज किया। ये ट्रेन चलाकर जैस ही वो डब्लिन (Dublin) के पियर्स स्टेशन (Pearse Station) पहुंची  तो वहां पहले से मौजूद ब्वॉयफ्रेंड  हाथों में फूल लेखर खड़े थे। इसमें देखा जा सकता है कि कॉनर ओ'सुलीवन हाथों में फूल लेखर खड़े हैं और उनके बगल में एक बोर्ड है, जिसमें लिखा है, 'विल यू मैरी मी.' वहीं बैकग्राउंड में जैम्स ब्लंट का गाना 'यू मेक मी बेटर' चल रहा है। 

Share this Video


वीडियो डेस्क। प्यार का इजहार करने का एक शख्स का आइडिया इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। एक शख्स ने अपनी आयरिश रेल चालक प्रेमिका को गजब अंदाज में प्रपोज किया। ये ट्रेन चलाकर जैस ही वो डब्लिन (Dublin) के पियर्स स्टेशन (Pearse Station) पहुंची तो वहां पहले से मौजूद ब्वॉयफ्रेंड हाथों में फूल लेखर खड़े थे। इसमें देखा जा सकता है कि कॉनर ओ'सुलीवन हाथों में फूल लेखर खड़े हैं और उनके बगल में एक बोर्ड है, जिसमें लिखा है, 'विल यू मैरी मी.' वहीं बैकग्राउंड में जैम्स ब्लंट का गाना 'यू मेक मी बेटर' चल रहा है। 

Related Video