बीच सड़क भिड़ गईं मर्सिडीज, बुगाटी और पोर्श, पल भर में उड़ गए गाड़ियों के परखच्चे, 29 करोड़ का नुकसान

वीडियो डेस्क। स्विट्जरलैंड में स्विस आल्पस के सुरम्य गोथर्ड के पास एक साथ तीन लग्जरी गाड़ियां भिड़ गईं। सड़क पर एक साथ मर्सिडीज, बुगाटी और पोर्श एक साथ भिड़ गई। ऐसी भिड़ी किं तीनों के एक साथ परखच्चे उड़ गए। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। स्विट्जरलैंड में स्विस आल्पस के सुरम्य गोथर्ड के पास एक साथ तीन लग्जरी गाड़ियां भिड़ गईं। सड़क पर एक साथ मर्सिडीज, बुगाटी और पोर्श एक साथ भिड़ गई। ऐसी भिड़ी किं तीनों के एक साथ परखच्चे उड़ गए। जिससे 4 मिलियन डॉलर (29.9 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Photos) हो रही हैं। तीनों गाड़ियां एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहीं थीं। एक ही समय में वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास करते हुए एक दूसरे से टकरा गईं।

Related Video