रशियन यूट्यूबर ने अपनी 2 करोड़ की मर्सिडीज को लगा दी आग, वीडियो में जाने इसके पीछे की वजह


वीडियो डेस्क। कुछ लोग अपना नुकसान खुद ही कर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडिया सामने आया है  रशियन यूट्यूबर  का। जिसने अपने मर्सिडीज को जला दिया।  रूसी ब्लॉगर मिखाइल लिट्विन (Mikhail Litvin) काफी समय से अपनी कार से परेशान थे वो अपनी लक्जरी कार को खाली मैदान में ले गए और उसमें आग लगा दी। उन्होंने 2.4 करोड़ की मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस (Mercedes-AMG GT 63 S) आधिकारिक डीलरशिप से खरीदी थी। कार को जलाते हुए यूट्यूब (YouTube) पर  वीडियो किया गया है जो एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कुछ लोग अपना नुकसान खुद ही कर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडिया सामने आया है रशियन यूट्यूबर का। जिसने अपने मर्सिडीज को जला दिया। रूसी ब्लॉगर मिखाइल लिट्विन (Mikhail Litvin) काफी समय से अपनी कार से परेशान थे वो अपनी लक्जरी कार को खाली मैदान में ले गए और उसमें आग लगा दी। उन्होंने 2.4 करोड़ की मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस (Mercedes-AMG GT 63 S) आधिकारिक डीलरशिप से खरीदी थी। कार को जलाते हुए यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो किया गया है जो एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

कार में खराबी की वजह से थे परेशान
मिखाइल लिट्विन कार में खराबी होने के बाद डीलरशिप को कॉल किया, तो उन्होंने भी फोन उठाना बंद कर दिया। मर्सिडीज डीलर को पांच बार वापस भेजा - लेकिन हर बार मरम्मत में मदद नहीं मिली. कार को रिपेयर करने में 40 दिन लगे फिर कोई फायदा नहीं हुआ। 
उसके बाद खाली मैदान पर कार को ले जाकर उन्होंने पहले कार के ऊपर पेट्रोल डाला और फिर लाइटर से कार में आग लगा दी। 

Related Video