पेड़ पर आराम कर रहा था सांप, मौत बनकर पहुंचे नेवले ने किया ऐसा, सामने आया रेयर वीडियो

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर  सांप और नेवले  के बीच जंग का वीडियो सामने आया है। पेड़ पर सांप आराम कर रहा था, तभी नेवले की नजर आराम कर रहे सांप पर पड़ी और उसने झपट्टा मारकर उसक मुंह पकड़ लिया। देखा जा सकता है कि  पेड़ की निचली-लटकती शाखाओं पर सांप था।  नेवला वहां पहुंच जाता है। नेवले सांपों का शिकार करने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध माने जाते हैं। काफी देर तक नीचे रहने के बाद नेवले ने झपट्टा मारकर हमला करने का विचार किया. उछलकर वो सांप को नीचे ले आया. नेवले ने सांप के मुंह को अपने जबड़ों में दबा लिया था। वीडियो को     महाराष्ट्र के उप-संरक्षक के कार्यालय  डीसीएफ वेस्ट नासिक ने ट्विटर पर शेयर किया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर सांप और नेवले के बीच जंग का वीडियो सामने आया है। पेड़ पर सांप आराम कर रहा था, तभी नेवले की नजर आराम कर रहे सांप पर पड़ी और उसने झपट्टा मारकर उसक मुंह पकड़ लिया। देखा जा सकता है कि पेड़ की निचली-लटकती शाखाओं पर सांप था। नेवला वहां पहुंच जाता है। नेवले सांपों का शिकार करने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध माने जाते हैं। काफी देर तक नीचे रहने के बाद नेवले ने झपट्टा मारकर हमला करने का विचार किया. उछलकर वो सांप को नीचे ले आया. नेवले ने सांप के मुंह को अपने जबड़ों में दबा लिया था। वीडियो को महाराष्ट्र के उप-संरक्षक के कार्यालय डीसीएफ वेस्ट नासिक ने ट्विटर पर शेयर किया। 

Related Video