छात्रों को पढ़ाने के लिए टीचर ने किया ऐसा जुगाड़, लोग कर रहे हैं तारीफ
दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं। लेकिन कई संस्थानों ने ऑनलाइन क्लासेस लेनी शुरू कर दी हैं। मतलब, वीडियो कॉलिंग के जरिए पढ़ाई-लिखाई शुरू हो गई। ऐसे में एक शिक्षिका के पास ट्रायपॉड नहीं था तो उसने जुगाड़लगाया और बिना खर्च के एक देसी ट्रायपॉड बना डाला। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिक्षिका ने ट्रायपॉड ना होने पर मोबाइल को हैंगर, कपड़ों के चिथड़ों और कुर्सी की मदद से हवा में लटका रखा है। ताकि वह ब्लैकबोर्ड पर लिखी हर बात छात्रों तक ठीक से पहुंचे।
वीडियो डेस्क। दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं। लेकिन कई संस्थानों ने ऑनलाइन क्लासेस लेनी शुरू कर दी हैं। मतलब, वीडियो कॉलिंग के जरिए पढ़ाई-लिखाई शुरू हो गई। ऐसे में एक शिक्षिका के पास ट्रायपॉड नहीं था तो उसने जुगाड़लगाया और बिना खर्च के एक देसी ट्रायपॉड बना डाला। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिक्षिका ने ट्रायपॉड ना होने पर मोबाइल को हैंगर, कपड़ों के चिथड़ों और कुर्सी की मदद से हवा में लटका रखा है। ताकि वह ब्लैकबोर्ड पर लिखी हर बात छात्रों तक ठीक से पहुंचे।