हजारों खर्च कर दुकानदार ने रखवाली के लिए ख़रीदा था कुत्ता, लूट गई दुकान लेकिन वो खर्राटे भरकर सोता रहा

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया  पर एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  थाईलैंड में एक ज्वैलर की दुकान को गार्ड करता है ज्वैलर मालिक ने उसे लूट से बचने के लिए पाला है। एक शख्स ने दुकान में प्रवेश किया और कर्मचारियों पर एक नकली बंदूक तान दी और उसने मालिक से आभूषण और नकदी सौंपने की मांग की। इस दौरान ये कुत्ता सोता रहा। आपको बता दें एक मॉक ड्रिल थी । दुकान मालिक ने कुत्ता की अवेयरनेस चेक करने के लिए ये ट्रायल किया था। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। थाईलैंड में एक ज्वैलर की दुकान को गार्ड करता है ज्वैलर मालिक ने उसे लूट से बचने के लिए पाला है। एक शख्स ने दुकान में प्रवेश किया और कर्मचारियों पर एक नकली बंदूक तान दी और उसने मालिक से आभूषण और नकदी सौंपने की मांग की। इस दौरान ये कुत्ता सोता रहा। आपको बता दें एक मॉक ड्रिल थी । दुकान मालिक ने कुत्ता की अवेयरनेस चेक करने के लिए ये ट्रायल किया था। 

Related Video