हौंसले के आगे जीत: तीन चीतों ने घेरा तो ‘शेर’ बन गया कुत्ता, मौत को ऐसे दे गया मात

वीडियो डेस्क। चीते की रफ्तार के आगे तो शेर की भी नहीं चलती। लेकिन इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। आईएफएस सुशांता नंदा ने एक वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब आप खुद पर भरोसा करना शुरू करते हैं तो जादू होने लगाता है!’ महज इस 14 सेकंड के वीडियो की शुरुआत में एक चीता छोटे से ‘जंगली कुत्ते’ का पीछा करता नजर आता है। फिर दो चीते उसका पीछा करने लगते हैं। लेकिन जैसे ही तीसरा चीता उनका साथ देने पहुंचता है तो छोटा सा ‘कुत्ता’ एक चीते को दौड़ा लेता है और मौका देखते ही वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है।
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। चीते की रफ्तार के आगे तो शेर की भी नहीं चलती। लेकिन इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। आईएफएस सुशांता नंदा ने एक वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब आप खुद पर भरोसा करना शुरू करते हैं तो जादू होने लगाता है!’ महज इस 14 सेकंड के वीडियो की शुरुआत में एक चीता छोटे से ‘जंगली कुत्ते’ का पीछा करता नजर आता है। फिर दो चीते उसका पीछा करने लगते हैं। लेकिन जैसे ही तीसरा चीता उनका साथ देने पहुंचता है तो छोटा सा ‘कुत्ता’ एक चीते को दौड़ा लेता है और मौका देखते ही वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है।

Related Video