5 वायरल खबरें: हत्यारिन बन बैठी बिल्ली, सोती बच्ची का घोंट दिया दम

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

Share this Video

पार्टनर के लिए 1300 km चला आया तीपेश्वर, पार कर लिए दो राज्य
सोशल मीडिया पर तीपेश्वर द टाइगर इन दिनों ट्रेंड कर रहा है। ये बाघ फिलहाल धान्यगंगा सेंचुरी में है। तीपेश्वर 1300 किलोमीटर की दुरी तय कर यहां पहुंचा है। यहां आने के लिए उसने महाराष्ट्र और तेलंगाना क्रॉस किया। बता दें कि तीपेश्वर अपनी फीमेल पार्टनर की तलाश में इतनी दूर चलकर आया है।

स्नो व्हाइट से नजर ही नहीं हटा पाया बच्चा, ऑटिज्म का है शिकार
सोशल मीडिया पर 2 साल के ऑटिस्टिक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो फ्लोरिडा के वॉल्ट डिज्नी का बताया जा रहा है। यहां घूमने पहुंची एक फैमिली के साथ मौजूद दो साल के जैक्सन की नजर स्नो व्हाइट पर ही टिक गई। वो उससे नजर ही नहीं हटा पा रहा था। ये क्यूट वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से अभी तक इसे हजारों बार शेयर किया जा चुका है।

आदमियों की तस्वीर से कर रहे ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अवेयर, पसंद आया तरीका
अर्जेंटीना की एक एनजीओ इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने न्यूडिटी को बैन कर दिया है। ऐसे में इस संस्था ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति अवेयरनेस फैलाने के लिए आदमियों की तस्वीर का सहारा लिया है। अपने कैम्पेन में ये संस्थान आदमियों के ब्रेस्ट को दिखाकर लोगों को कैंसर के प्रति अवेयर कर रही है।

हत्यारिन बनी बिल्ली, 9 महीने की बच्ची का घोंट दिया दम
बेहद चौकाने वाला मामला यूक्रेन से सामने आया है। यहां रहने वाली 22 साल की सनेजहाना ने अपनी 9 महीने की बेटी की मौत का जिम्मेदार अपनी बिल्ली को ठहराया है। सनेजहाना के मुताबिक, जब उसने अपनी बच्ची को सुलाया, उसकी थोड़ी देर बाद बिल्ली वहां पहुंची। उसने बच्ची का दम घोंट दिया, जिससे सोते हुए ही उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद यूक्रेन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सेक्सी फिगर के लिए करवाई थी सर्जरी, अंदर से सड़ गई स्किन
अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाली जबरेना ने लोगों के तानों से तंग आकर सेक्सी फिगर बनाने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने अपने बटक्स इम्प्लांट करवाए। लेकिन मामला उल्टा ही पड़ गया। इम्प्लांट के बाद लड़की की स्किन लटक गई। साथ ही इम्प्लांट्स में इन्फेक्शन के कारण उसकी स्किन अंदर से सड़ने लगी। अब लड़की ने लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी तस्वीरें शेयर की है। डॉक्टर्स उसके बॉडी को वापस शेप में लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

Related Video