कान में तेज दर्द से छटपटा गया शख्स, चचेरे भाई ने चिमटा घुसा कर बाहर निकाली 1 इंच की घिनौनी चीज

हटके डेस्क:  सोशल मीडिया पर फिलीपीन्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां रहने वाले 39 साल के Leo Orendain को कान में तेज दर्द की समस्या हुई। 12 घंटे तक शख्स दर्द से छटपटाता रहा। उसके चचेरे भाई ने कान में चिमटा डालकर अंदर से 1 इंच का मरा कॉकरोच निकाला। शख्स को पहले ऐसा लगा था कि उसके कान में चींटी घुस गई है। लेकिन आखिर में वो कॉकरोच निकला। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  
 

Share this Video

हटके डेस्क: सोशल मीडिया पर फिलीपीन्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां रहने वाले 39 साल के Leo Orendain को कान में तेज दर्द की समस्या हुई। 12 घंटे तक शख्स दर्द से छटपटाता रहा। उसके चचेरे भाई ने कान में चिमटा डालकर अंदर से 1 इंच का मरा कॉकरोच निकाला। शख्स को पहले ऐसा लगा था कि उसके कान में चींटी घुस गई है। लेकिन आखिर में वो कॉकरोच निकला। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Video