जंगल में भिड़ गए दो टाइगर, कैमरे में कैद हुई रेयर फाइट

वीडियो डेस्क। बाघ की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जंगली बाघ और सफारी बाघ के बीच कर्नाटक  में घातक लड़ाई  हुई। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर किया है, जहां उन्होंने फेंस की ताकत दिखाई, कैसे फेंस होने की वजह से दो बाघों के बीच लड़ाई पूरी नहीं हो पाई।  बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान में एक जंगली और दूसरा एक सफारी बाघ के बीच विवाद हुआ. पार्क एक जैविक रिजर्व है जो कि बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा है और कई बंगाल बाघों का घर है दो बाघों को बढ़ते हुए और कूदते हुए फिल्माया गया था, जो बाड़ को अलग करते हुए एक-दूसरे पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे।

/ Updated: Aug 06 2020, 04:46 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। बाघ की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जंगली बाघ और सफारी बाघ के बीच कर्नाटक  में घातक लड़ाई  हुई। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर किया है, जहां उन्होंने फेंस की ताकत दिखाई, कैसे फेंस होने की वजह से दो बाघों के बीच लड़ाई पूरी नहीं हो पाई।  बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान में एक जंगली और दूसरा एक सफारी बाघ के बीच विवाद हुआ. पार्क एक जैविक रिजर्व है जो कि बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा है और कई बंगाल बाघों का घर है दो बाघों को बढ़ते हुए और कूदते हुए फिल्माया गया था, जो बाड़ को अलग करते हुए एक-दूसरे पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे।