लोगों से मिल रहे थे पोप फ्रांसिस, महिला ने पकड़ा हाथ तो गुस्से में आकर पोप ने किया ऐसा

पोप को महिला ने खींचा, तो उन्होंने उसके हाथ पर मारा

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूरोप के वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने नए साल के अपने पहले संदेश में आधुनिक समाज में महिलाओं पर होने वाली हिंसा की घोर निंदा की है। उन्होंने दुनिया की इस आधी आबादी का शोषण बंद करने की अपील करते हुए कहा, महिलाओं पर होने वाली हर हिंसा से ईश्वर का अनादर होता है। पोप ने बुधवार को सेंट पीटर्स बेसिलिका में हजारों लोगों को संबोधित किया। लोग पोप के दर्शन करने के लिए बेताब दिखे लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नए साल के उपलक्ष्य में पोप लोगों को बधाई दे रहे थे और उनका अभिवादन कर रहे थे। इस बीच एक महिला ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें अपनी ओर खींच लिया। इस दौरान पोप को गुस्सा आ गया। उन्होंने हाथ झटकते हुए महिला के हाथ पर जोर से मारा और वहां से चले गए। हालांकि, मामला बढ़ने पर बुधवार को उन्होंने माफी मांगी। कहा- मैंने अपना धैर्य खो दिया था।

Related Video