पहले युक्रेन के राष्ट्रपति से करवाया ट्वीट फिर बंधकों को किया रिहा

यूक्रेन के लुट्स्‍क शहर में बस में सवार 10 लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना का बेहद फिल्‍मी अंत हुआ। कई घंटे तक चले इस बंधक संकट का अंत उस समय हुआ जब बंदूकधारी ने राष्‍ट्रपति वोलोदयमयर जेलेंस्‍की से बात की। इसके बाद राष्‍ट्रपति ने एक वीडियो मेसेज पोस्‍ट किया। दरअसल, इस बंदूकधारी ने राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की से बस में बैठे बंधकों को रिहा करने के बदले एक वीडियो मेसेज जारी करने की शर्त रखी थी। राष्‍ट्रपति को अपने संदेश में सिर्फ कहना था, 'सभी लोगों को वर्ष 2005 में आई फिल्‍म अर्थलिंग्‍स को देखना चाहिए।' इसके बाद राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने वीडियो मेसेज जारी करके लोगों से यह अपील की।

Share this Video

यूक्रेन के लुट्स्‍क शहर में बस में सवार 10 लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना का बेहद फिल्‍मी अंत हुआ। कई घंटे तक चले इस बंधक संकट का अंत उस समय हुआ जब बंदूकधारी ने राष्‍ट्रपति वोलोदयमयर जेलेंस्‍की से बात की। इसके बाद राष्‍ट्रपति ने एक वीडियो मेसेज पोस्‍ट किया। दरअसल, इस बंदूकधारी ने राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की से बस में बैठे बंधकों को रिहा करने के बदले एक वीडियो मेसेज जारी करने की शर्त रखी थी। राष्‍ट्रपति को अपने संदेश में सिर्फ कहना था, 'सभी लोगों को वर्ष 2005 में आई फिल्‍म अर्थलिंग्‍स को देखना चाहिए।' इसके बाद राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने वीडियो मेसेज जारी करके लोगों से यह अपील की।

Related Video