इजराइल से ग्राउंड रिपोर्ट: फायरिंग करते हुए घर में घुसे हमास आतंकी-मचाई तबाही, 100 से ज्यादा घर खंडहर

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के दौरान एशियानेट न्यूज नेटवर्क की टीम किबुत्ज बेरी पहुंची। यहां टीम ने उन घरों की हालत भी देखी जो युद्ध की भयावता की गवाही दे रहे हैं।

Share this Video

इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध को कवर कर रहे एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कनवर ने गाजा सीमा से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित किबुत्ज़ बेरी का दौरा किया। आपको बता दें कि किबुत्ज़, जिसकी आबादी लगभग 15 दिन पहले लगभग 1,000 निवासियों की थी वहां आज की स्थितियां काफी ज्यादा दयनीय है। यहां के ज्यादातर घर जर्जर स्थिति में है। गोलियों से छलनी दीवारें, जले हुए घर और आरपीजी हमले के निशान आज भी उन भयानक दृश्यों की गवाही दे रहे हैं जो लोगों ने 7 अक्टूबर को वहां पर देखे थे। 

Related Video