‘भारत-घाना की दोस्ती, अनमोल और मीठी’ पीएम मोदी का भावुक संबोधन

Share this Video

घाना की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और घाना की ऐतिहासिक साझेदारी और साझा औपनिवेशिक अनुभव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत और घाना की आत्मा कभी पराधीन नहीं रही — हमेशा स्वतंत्र और निर्भीक रही।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी दोस्ती आपकी प्रसिद्ध शुगर लोफ अनानास से भी ज़्यादा मीठी है।

Related Video