
फिर चमका अंतरिक्ष में भारत का नाम- 23 साल की जाह्नवी डांगेती बनीं NASA की सबसे यंगेस्ट एस्ट्रोनॉट
आंध्र प्रदेश की एक भारतीय अंतरिक्ष उत्साही मात्र 23 वर्ष की उम्र में इतिहास रचने की तैयारी कर रही है। टाइटन्स स्पेस द्वारा चयनित, उसका आगामी 2029 मिशन निजी अंतरिक्ष उड़ान में मील का पत्थर साबित होने का वादा करता है। अब तक हम जो जानते हैं, वह इस प्रकार है।