शेख हसीना की और बढ़ने वाली है मुश्किलें, प्रदर्शनकारियों की नई मांग आ गई सामने

बांग्लादेश में प्रदर्शन की विरोध आग ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर सड़कों पर उतरे हजारों लोगों ने शेख हसीना को वापस बांग्लादेश लाने और उनके खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की मांग की।

Share this Video

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरक्षण के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन अब नई मांग के साथ आगे बढ़ रहा है। ज्ञात हो कि पहले आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन की शुरुआत हुई फिर उसी में शेख हसीना के इस्तीफे के मांग की गई। अब एक और नई मांग सामने आ रही है। गुरुवार को जब बांग्लादेश में शोक दिवस मनाया गया तो हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर आ गए। इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस बांग्लादेश लाने और उन पर मुकदमा चलाए जाने की मांग की। इसी के साथ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब बांग्लादेश का नया इतिहास लिखा जाएगा। अब उनकी पहचान बंगबंधु से नहीं होगी। उनकी पहचान इस्लामी आधार पर होगी। 

आपको बात दें कि अलग-अलग छात्र गुटों के द्वारा शहीद मीनार पर पहुंचकर प्रदर्शन किया गया। इस बीच शेख हसीना के साथ ही पूर्व सरकार में रहे लोगों पर भी एक्शन को लेकर मांग की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि शेख हसीना ने छात्र आंदोलन के दौरान गोली चलवाई। लिहाजा शेख हसीना को वापस लाया जाए और उन पर मुकदमा चलाया जाए। 

Related Video