PM Modi America Visit: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा में इन 5 मुद्दों पर रहेगा फोकस, जानिए और क्या होगा खास, देखें Video

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे (PM Modi America Visit) को लेकर तैयारी जारी है। इस बीच अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने बताया कि मुख्य तौर पर 5 चीजों पर इस यात्रा में विशेष फोकस रहेगा।

/ Updated: Jun 15 2023, 04:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वॉशिंगटन डीसी: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे (PM Modi America Visit) को लेकर लगातार तैयारी जारी है। पीएम 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के स्वागत में जो बाइडन के सरकारी आवास व्हाइट हाउस पर डिनर का आयोजन भी होगा। वहीं इस बीच अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने जानकारी दी कि पीएम मोदी कि इस यात्रा के दौरान किन चीजों पर फोकस रहेगा। 

बताया गया कि इस यात्रा से दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते और भी मजबूत होंगे। संधू ने जानकारी दी कि यात्रा के दौरान रक्षा और सामरिक सहयोग, हेल्थकेयर पार्टनरशिप, टेक्नोलॉजी और डिजिटल स्टार्टअप, पर्यावरण, नवीकरणी ऊर्जा और शिक्षा पर विशेष तौर पर फोकस रहेगा। पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो अमेरिकी संसद में दूसरी बार संबोधन देंगे। इस संबोधन को लेकर सीनेटरों से खास बातचीत भी हुई है। पीएम मोदी के संबोधन को लेकर वह उत्साह में हैं और वह भारत की कहानी को सुनना चाहते हैं।