भारत-सिंगापुर के बीच 4 अहम समझौते, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान दोनों ही देशों के बीच कई अहम समझौते हुए हैं। पीएम मोदी और प्रधानमंत्री वोंग के साथसेमीकंडक्टर संयंत्र और सेमीकंडक्टर विनिर्माण को लेकर भी चर्चा की। यह चर्चा दोनों देशों के बीच तालमेल और संभावनाओं को लेकर थी।

/ Updated: Sep 05 2024, 02:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पीएम मोदी इन दिनों सिंगापुर दौरे पर हैं। भारत और सिंगापुर के बीच इस दौरान कई अहम समझौते भी हुए हैं। पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग के बीच बैठक भी हुई। इस प्रतिनिधि स्तर की बैठक में ही दोनों देशों के बीच अहम समझौते हुए। माना जा रहा है कि इन समझौतों से दोनों ही देश के बीच संबंध आने वाले दिनों में और भी मजबूत होंगे। सिंगापुर और भारत के बीच में सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य और स्किल डेवलेपमेंट, डिजिटल तकनीकि के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने को लेकर विचार हुआ और सहमति बनी है। इसका फायदा भी आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। पीएम मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री वोंग के साथ सेमीकंडक्टर संयंत्र में सेमीकंडक्टर विनिर्माण में दोनों देशों के बीच तालमेल की संभावनाओं पर चर्चा भी की।