भूकंप के बाद कैसा है तुर्किए का मंजर? देखें ड्रोन शॉट में कैद हुई बदहाली
तुर्कियो और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भूकंप से प्रभावित तुर्किए की बदहाली साफ नजर आ रही है। यह शॉट ड्रोने कैमरे से लिया गया है।
तुर्कियो और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भूकंप से प्रभावित तुर्किए की बदहाली साफ नजर आ रही है। यह शॉट ड्रोने कैमरे से लिया गया है। बता दें, हाल ही में आई सैटेलाइट तस्वीर में साफ है कि भूकंप से तुर्किए की जमीन में करीबन 425 किलोमीटर की लंबी दरारें पड़ गई है। यहां जमीन दो हिस्सों में बट गई है। सोमवार को तुर्किए में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद एक और भूकंप 7.5 तीव्रता का आया था। इससे वहां जियोग्रॉफी में काफी बदलाव हुआ है।