वीडियो: पाकिस्तान में ट्रेनिंग से लेकर कनाडा में खालिस्तानी कैंप तक, निज्जर को लेकर क्यों चुप थे जस्टिन ट्रूडो

हरदीप सिंह निज्जर की गतिविधियों को लेकर भारत ने पहले भी कनाडा को जानकारी दी थी। हालांकि तमाम चीजों का पता होने के बाद भी पीएम जस्टिन ट्रूडो सबकुछ नजरअंदाज कर रहे थे।

Share this Video

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद बौखलाए कनाडा के पीएम के द्वारा भारत की एजेंसियों पर इसका आरोप लगाया गया है। हालांकि सच कुछ और ही है। भारत ने पहले भी 2016 में हरदीप सिंह निज्जर की गतिविधियों को लेकर कनाडा को अलर्ट किया था। हरदीप की कट्टरपंथी गतिविधियों को जानते हुए भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था। भारतीय एजेंसियों के द्वारा बताया गया था कि हरदीप आतंकियों के लिए सीक्रेट कैंप चलाता था। इन आतंकियों को खालिस्तान का लक्ष्य बताया जाता था। उसने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में ही पूरा सेटअप बना लिया था। यहां एक गुरुद्वारे के बाहर उसकी हत्या की गई। 

हरदीप प्लम्बर के तौर पर कनाडा में काम करता था। शुरुआत में उसका संपर्क गैंगस्टर गुरनेक सिंह नेका से हुआ। इसके बाद ही वह खालिस्तान कमांडो फोर्स नाम के संगठन से जुड़ा। इसका संचालन गुरदीप करता था जो बहुत ही खूंखार था। वह 1980 से 1990 तक पंजाब में 200 हत्याओं में शामिल था। 2012 में निज्जर 15 दिनों की हथियार चलाने की ट्रेनिंग पर पाकिस्तान भी गया था। 

Related Video