VIDEO: अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड ने दिया फैन को धक्का, फिर 'खिलाड़ी' के इस अंदाज ने जीता दिल

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में बिजी हैं। वे मुंबई के अलावा अन्य सिटीज में भी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। इसी एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद सभी लोग अक्षय की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सेल्फी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वे इन दिनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। रविवार को अक्षय मुंबई में फैन्स के बीच अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। इसी दौरान का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन बैरीकेट तोड़कर अक्षय से मिलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बॉडीगार्ड उसे धक्का दे देते हैं और नीचे गिर जाता है। फैन को गिरता देख अक्षय बीच आ जाते हैं कि उस लड़के को गले लगा लेते हैं। अक्षय को ऐसा करता देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा लीड रोल में है।

Related Video