हर मुस्लिम को देखना चाहिए '72 हूरें', थिएटर से निकलते ही दर्शकों की देखें राय

72 हूरें के लिए दर्शको का बेहतरीन रिव्यू देखने को मिल रहा है। एक दर्शक ने थिएटर से निकलने के बाद कहा कि हर मुस्लिम को ये फिल्म जरुर देखनी चाहिए ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । अशोक पंडित की फिल्म 72 हूरें ( 72 Hoorain ) को दर्शकों को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। छोटे बजट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 72 हूरें को बनाने में 10 करोड़ की लागत आई है। पहले दिन 35 लाख रुपए की कमाई करने वाली इस मूवी की हर दिन कमाई बढ़ती जा रही है। दूसरे दिन इसने 45 लाख तो तीसरे दिन 80 लाख रुपए की कमाई की है।

72 हूरें के लिए दर्शको का बेहतरीन रिव्यू देखने को मिल रहा है। एक दर्शक ने थिएटर से निकलने के बाद कहा कि हर मुस्लिम को ये फिल्म जरुर देखनी चाहिए । वहीं दूसरे ने कहा कि ये मूवी आतंकवाद के चेहरे को दिखाती है। देखें फिल्म देखकर लौटे दर्शकों का असल रिव्यू...

Related Video