
सत्यप्रेम की कथा के प्रमोशन में सिर खुजाते रह गए कार्तिक आर्यन, इस वजह से पड़ा खलल, देखें वीडियो
हाल ही में कार्तिक एक लोकेशन पर पहुंचे थे, यहां जोरदार बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से खुले एरिया में खड़ी भीड़ तितर-बितर हो गई । इने हालातों में कार्तिक आर्यन को समझ नही आ रहा था वे क्या करें।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kartik Aaryan Spotted : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा के प्रमोशन में व्यस्त हैं ।कार्तिक पूरे देश में घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं। हालांकि देश के कई शहरों में अब बारिश शुरु हो गई है। हाल ही में कार्तिक एक लोकेशन पर पहुंचे थे, यहां जोरदार बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से उनके प्रमोशन में खलल भी पड़ा। इने हालातों में कार्तिक आर्यन को समझ नही आ रहा था वे क्या करें। कार्तिक सिर खुजलाते भी दिख। उन्होंने पर्सनल स्टाफ से चर्चा भी की। इसके बाद कार्तिक ने दूर से ही अपने फैंस को हाय - हैलो किया । वीडियो में देखें भूल- भुलैया 2 स्टार का ये अंदाज़..