बारिश से बचने विद्या बालन ने अपनाया नया पैंतरा, VIRAL VIDEO देखकर आप भी ले सकते हैं TIPS

Vidya Balan Spotted. विद्या बालन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काले रंग की फ्लोरल गाउन में नजर आ रही हैं। वीडियो में लोगों ने कुछ ऐसा देखा कि धड़ाधड़ कमेंट्स करने लगे।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. विद्या बालन (Vidya Balan) बीती शाम मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने काले रंग की फ्लोरल गाउन कैरी कर रखी थी। हालांकि, बारिश होने की वजह से विद्या को लॉन्ग गाउन के साथ चलना मुश्किल हो रहा था, तो उन्होंने एक जबरदस्त फंडा अपनाया और गाउन को फोल्ड कर लिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ये बिंदास है, इसे किसी स्टाइल की जरूरत नहीं है। एक बोला- एक नंबर अमेजिंग। एक अन्य ने लिखा- बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस। एक ने मजे लेगे हुए लिखा- लगता है चूहा घुस गया। एक बोला- यही एक देसी स्टाइल वाली एक्ट्रेस है। एक ने कहा- यही है सच्ची बंदी। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए। 

Related Video