VIDEO: मस्ती-मजाक करते-करते सौंदर्यां शर्मा ने लगाया अबू रोजिक को गले, देखने लायक था चेहरा

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस का सीजन 16 खत्म हो चुका है। घर से बाहर निकले प्रतिभागी साथ में एन्जॉय कर रहे है और पार्टीज भी कर रहे है। इसी बीच अबू रोजिक और सौंदर्या शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मजे कर रहे हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 16 ( Bigg Boss 16) को खत्म हुए अभी कुछ ही दिन हुए है। घर से बाहर आए कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ पार्टीज एन्जॉय कर रहे हैं। इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अबू रोजिक और सौंदर्या शर्मा फुटबाथ पर बैठकर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की बीच की क्यूट बॉन्डिंग देखक सभी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन वीडियो में एक चीज सभी हैरान रह गए। दरअसल, डांस करते-करते सौंदर्या, अबू को गले लगा लेती है तो उनके चेहरा देखने लायक होता है। वीडियो देख एक ने कमेंट करते हुए लिखआ- अबू पर लाइन मार रही है सौंदर्या। एक अन्य ने लिखा- इतना ध्यान रखना सौंदर्या, अबू अभी 20 साल का है।

Related Video