इस दिशा में गल्ला रखने और बैठने से व्यापारी को हो सकता है मुनाफा ही मुनाफा!वास्तु के अनुसार, तिजोरी और गल्ले की सही दिशा व्यापार में तरक्की ला सकती है। नकद लेनदेन के लिए उत्तर या दक्षिण-पूर्व, अकाउंटिंग के लिए पश्चिम, और प्रॉपर्टी के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा शुभ मानी जाती है। ऑफ-व्हाइट रंग का गल्ला समृद्धि बढ़ाता है।