लाइफस्टाइल डेस्क: 10 दिनों तक चलने वाला ओणम पर्व (Onam 2022) पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके अंतिम दिन थिरु ओणम होता है। इस दिन पूरे केरल में ओणम की धूम रहती है। लोग सुबह जल्दी उठकर स्नान करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, भगवान की पूजा करते हैं और पूरा दिन खाने-पीने और नाचने-गाने का कार्यक्रम चलता रहता है। बता दें कि ओणम भगवान विष्णु के वामन के अवतार और महान राजा महाबली की वापसी का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। इस बार यह शुभ अवसर 30 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों और करीबियों को ओणम पर्व के अंतिम दिन इन बधाई संदेशों, फोटोज और मैसेज से विश (Onam wishes in hindi) कर सकते हैं...