Wrestlers Protest: साक्षी मलिक और बबीता फोगाट के बीच जंग जारी, कहा- आओ हमारे सामने सच बताएंगे, देखें Video

पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक के दावों पर जवाब दिया है। बबीता फोगाट वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा कि आओ हमारे सामने हम सच बताएंगे। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि साक्षी कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन गई हैं।

Share this Video

Wrestlers Protest: पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट की ओर से साक्षी मलिक के दावों पर जवाब दिया गया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियान की ओर से किए गए दावों का सच बताया। बबीता ने कैप्शन में लिखा कि आओ हमारे सामने हम सच बताएंगे। वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'झूठा है झूठ बात ये बोलेगा आईना, आओ हमारे सामने हम सच बताएंगे। मैं किसी पर तंज कसने मैं विश्वास नहीं करती, मुझे गुरूर है खुद पर, मैं झूठ के दांव नहीं चलती।' बबीता ने कहा कि साक्षी मलिक कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी है। समय आ चुका है कि अपनी वास्तविक मंशा को बताया जाए। जनता सवाल पूछ रही है। 

Related Video