
आख़िर किस अंदाज़ में… SRK से Aamir तक ने दी मोदी@75 को बधाई?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने उन्हें अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दीं। शाहरुख खान (SRK) से लेकर आमिर खान तक, कई सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और मैसेज शेयर किए। फैंस भी इन बधाइयों को देखकर बेहद खुश नजर आए। जानिए किस स्टार ने क्या कहा और कैसे लुटाया पीएम मोदी पर अपना प्यार…