PM Modi का नेपाल को गर्भभरा संदेश: Sushila Karki बनीं Nepal की पहली महिला PM

Share this Video

इंफाल, मणिपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर से संबोधन करते हुए नेपाल के लोगों और नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुषिला कार्की को बधाई दी।उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल साझा इतिहास और आस्था से जुड़े हैं और आगे भी साथ बढ़ेंगे। पीएम मोदी ने सुषिला जी के प्रधानमंत्री पद की शपथ को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया और कहा कि यह नेपाल के लिए शांति, स्थिरता और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी।मोदी ने नेपाल के युवाओं के सड़क सफाई और रंगाई-पुताई अभियान की भी सराहना की और कहा कि यह सकारात्मक सोच नेपाल के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।

Related Video