Indore Couple Case : 3 झूठ और... राजा रघुवंशी मर्डर केस में ऐसे फंस गई सोनम
हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पूछताछ के दौरान कई खुलासे हो रहे हैं। यह खुलासे हैरान करने वाले हैं।
सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री काफी हद तक सुलझ चुकी है। मेघालय में हनीमून के दौरान पति की हत्या के जुर्म में सोनम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके साथी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। आपको बता दें कि सोनम ने सोमवार 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया। उसके बाद से कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। हालांकि जब सोनम से गाजीपुर आने तक के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसे ड्रग्स देकर गाजीपुर लाया गया था।
आपको बता दें कि मेघालय पुलिस के पास ऐसे कई सबूत हैं जिनके आधार पर सोनम के आरोपी होने को लेकर दावा किया जा रहा है। एसपी का कहना है कि हमें यकीन हो गया है कि इस पूरे मामले में सोनम का हाथ है। फिलहाल पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। इस दौरान सोनम से सिलसिलेवार तरीके से पूछताछ की जाएगी। तो चलिए बिना देरी के उन 3 बड़े झूठ को समझते हैं जिसकी वजह से मेघालय पुलिस को सोनम पर शक हुआ