
इशाक डार ने तोड़ी चुप्पी: ट्रम्प के दावे पर पाकिस्तान का पलटवार, भारत पर बड़ा खुलासा
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाक युद्ध रोकने के दावे को खारिज कर दिया है। अल-जजीरा को दिए इंटरव्यू में डार ने माना कि भारत ने साफ शब्दों में कहा कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है और किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की ज़रूरत नहीं। डार ने बातचीत के लिए पाकिस्तान की तत्परता जताई, वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पाकिस्तान भी मान रहा है कि सीजफायर में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी।