Dahi handi महोत्सव में बना गजब रिकॉर्ड, Kokan Nagarcha ने जीता 25 लाख की इनाम

Share this Video

ठाणे में जन्माष्टमी के अवसर पर दहीहांडी महोत्सव इस बार एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना। कोकण नगरचा राजा गोविंदा पाठक मंडल ने इस वर्ष का पहला 10-स्तरीय मानव पिरामिड बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। भीड़ की तालियों और नारों के बीच जब यह पिरामिड सफलतापूर्वक खड़ा हुआ तो माहौल उत्साह और जोश से भर गया।गोविंदा मंडल की साहसिक प्रस्तुति न केवल यादगार रही बल्कि इसे देखकर वहां मौजूद भक्तगण और दर्शक भाव-विभोर हो गए। इस अद्वितीय प्रदर्शन के बाद टीम को ₹25 लाख का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Related Video