
Modi in Manipur: 'मैं आपके साथ हूं', मणिपुर के लोगों से PM मोदी ने क्या की सबसे बड़ी अपील?
चुराचांदपुर, मणिपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा किया। यह उनका दो साल पहले भड़की हिंसा के बाद का पहला दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी ने विकास कार्यों की आधारशिला रखी और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “उम्मीद और विश्वास की नई सुबह दस्तक दे रही है।”उन्होंने कहा कि कुकी और मैतई समुदायों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है, लोग शांति का रास्ता चुन रहे हैं और दशकों पुराने विवाद सुलझ रहे हैं। पीएम ने अपील की कि सभी लोग शांति और विकास की ओर कदम बढ़ाएं।