'व्हील प्लान' पर राहुल गांधी, जानिए कैसे लोगों तक पहुंच बनाएगी कांग्रेस, देखें Video

भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी व्हील प्लान पर काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस प्लान के जरिए ही कांग्रेस आगामी चुनाव से पहले लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के जुगाड़ में लगी हुई है।

/ Updated: Jun 15 2023, 12:44 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Rahul Gandhi Truck Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों वॉशिंगटन डीसी से लेकर न्यूयॉर्क तक ट्रक यात्रा की। इससे पहले राहुल ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक भी ट्रक की यात्रा की थी। बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद व्हील प्लान के जरिए ही कांग्रेस लोगों तक अपनी पहुंच बना रही है। इसके अनुसार राहुल सिर्फ ट्रक ड्राइवर से ही नहीं बल्कि कैब, बस और अन्य वाहन चालकों से भी मुलाकात करेंगे। जनता से सीधे तौर पर जुड़ने के लिए ही यह काम किए जा रहे हैं। इसी के साथ आने वाले समय में रोजमर्रा की जिंदगी में तमाम काम करने वाले जैसे डिलीवरी ब्वॉय, बस में सफर करने वाले लोग, नौकरीपेशा लोग आदि से भी राहुल गांधी के द्वारा मुलाकात की जाएगी और हर वर्ग की समस्याओं को समझने का प्रयास भी किया जाएगा। इसको लेकर पार्टी बड़े स्तर पर रणनीति बना रही है। माना जा रहा है कि इससे पार्टी को आगामी चुनाव में फायदा भी मिलेगा।