
Rahul -Tejashwi के ‘रथ’ पर चढ़ने से रोकने पर Pappu Yadav की सफाई बोले, ऐसा कुछ नहीं हुआ
बिहार में राहुल और कन्हैया की रथ यात्रा से धक्का दिए जाने पर कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस दुर्घटना को कवर करने के लिए इसे 'दुर्घटनावश गिरना' बताया। राहुल, कन्हैया की रथ यात्रा से धक्का दिए जाने पर पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।