हिमाचल में जल प्रलय: बाढ़ में बह गया सब कुछ, सैलाब नहीं हिला सका पंचवक्त्र मंदिर, देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ का कहर लगातार जारी है। इस बीच मंडी के पंचवक्त्र मंदिर का वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है। भीषण बहाव के बीच भी इस मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Panchvaktra Temple Viral Video: हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. इस बीच कुल्लू, मनाली और मंडी जैसे इलाकों में सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इस जल प्रलय के बीच सबसे ज्यादा चर्चा भोलेनाथ के उस मंदिर की हो रही है जिसने जमकर नदी की लहरों का सामना किया। मंडी में स्थित ऐतिहासिक पंचवक्त्र मंदिर ने उग्र और आक्रामक ब्यास नदी की लहरों का जिस तरह से सामना किया उसे देख लोग भी हैरान हैं। आपको बता दें कि 500 साल पुराना यह पंचवक्त्र मंदिर बिल्कुल केदारनाथ मंदिर की तरह ही दिखता है। पंचवक्त्र मंदिर यानि महादेव की उस मूर्ति वाला मंदिर जिसमें पांच मुख हैं। इस मंदिर के आसपास तबाही के निशान देखने को मिल रहे हैं। लोग बताते हैं कि इस मंदिर की वजह से ही नदी ने अपना रास्ता बदला और तबाही काफी हद तक थम सकी।