Jyoti Mirdha : 'मैं मुंडवा लूंगी अपना सिर, क्या हनुमान बेनीवाल स्वीकार करेंगे मेरा चैलेंज'- Watch Video

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी भी अपने उफान पर है। इस बीच ज्योति मिर्धा ने कहा कि अगर उनकी उपस्थिति संसद में कम हुई तो वह अपना सिर मुंडवाने को तैयार हैं।

/ Updated: Apr 08 2024, 03:37 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान की सबसे हॉट सीट नागौर लोकसभा सीट है। इस सीट से पहले सांसद रहे हनुमान बेनीवाल को भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन दिया था और वह सांसद बने थे। उसके बाद पिछले साल उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा और वे चुनाव जीत गए। 

लेकिन नागौर जिले से ही आने वाली डॉक्टर ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के बीच में चल रही पुरानी रंजिश अब राजनीतिक रूप लेती जा रही है।  दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाते हैं । कुछ दिन पहले हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि ज्योति मिर्धा संसद में कम ही दिखाई देती है।  अब इस पर पलटवार कर ज्योति मिर्धा ने कहा कि संसद में मेरी उपस्थिति 93 फ़ीसदी है और हनुमान बेनीवाल की उपस्थिति 90 फ़ीसदी रही है । अगर उनकी उपस्थिति मेरे से ज्यादा है तो मैं अपना सर मुंडवाने को तैयार हूं और अगर उनकी उपस्थिति मेरे से कम है तो वह अपनी दाढ़ी मूंछ साफ करवा लें। सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।‌ उल्लेखनीय है कि इस बार हनुमान बेनीवाल को कांग्रेस पार्टी में समर्थन दिया है।‌ वह फिर से सांसद के लिए चुनाव मैदान में है।