
'मौलाना भूल गया था... पीढ़ियां याद रखेंगी' बरेली बवाल पर गरजे सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली की घटना को लेकर करारा जवाब दिया। उन्होंने मौलाना को आड़े हाथों लिया। सीएम योगी ने कहा हंगामा करने वालों को ऐसा जवाब दिया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।
सीएम योगी ने कहा कि पहले जब भी पर्व और त्योहार होता था तो उत्पात शुरू हो जाता था। अब उपद्रवियों को पता चलेगा, उन्हें 7 पीढ़ियां याद आएंगी। कभी-कभी लोगों की बुरी आदतें जाती नहीं है इसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करवानी पड़ती है कायदे से। कल बरेली में आपने देखा होगा। मौलाना भूल गया था शासन किसका है। वो मानता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे। हमने कहा जाम नहीं होगा, कर्फ्यू नहीं लगेगा। लेकिन कर्फ्यू का ऐसा सबक सिखा देंगे कि आने वाली पीढ़ी याद रखेगी। सीएम योगी का भाषण जमकर वायरल हो रहा है।