Exclusive: 14-24 जनवरी 2024 के बीच होगी अयोध्या राम मंदिर में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

लोकसभा चुनाव से पहले 14 से 24 जनवरी 2024 के बीच अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इसके लिए पीएम मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है।

/ Updated: Sep 01 2023, 09:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Exclusive. लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जारी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एशियानेट न्यूज नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कालरा के साथ खास बातचीत में कहा कि 14 से 24 जनवरी के बीच प्राण प्रतिष्ठा होगी। तारीख का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है। मूर्ति स्थापना समारोह 14 जनवरी 2024 को शुरू होगा। प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन से भक्त आकर दर्शन कर पाएंगे। भव्य प्रतिमा के ठीक सामने अस्थायी मंदिर में अभी जो भगवान राम की मूर्ती है उसे नए मंदिर में रखा जाएगा।

एक साल पहले एशियानेट न्यूज अयोध्या में उस जगह पर पहुंचा था जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा था। एक साल में यहां काफी बदलाव आए हैं। राम मंदिर ने आकार ले लिया है। नृपेंद्र मिश्रा ने हमें मंदिर निर्माण की प्रगति दिखाई। उन्होंने विश्वास जताया कि जनवरी 2024 में राम मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा।

गौरतलब है कि नृपेंद्र मिश्रा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय के निर्माण की निगरानी की थी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। वह हर सप्ताह अयोध्या आते हैं और मंदिर निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठकें करते हैं। एशियानेट न्यूज नेटवर्क पर जल्द ही विस्तृत इंटरव्यू प्रसारित किया जाएगा।

फुल इंटरव्यू जल्द ही एशियानेट न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।