इस अनोखी बारात को देखकर खुश हो गए जेसीबी वाले, अब कमाई बढ़ने के दिख रहे आसार, देखें Video

रांची की एक बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बारात में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही जेसीबी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस अनोखी बारात को देखकर जेसीबी चालकों में भी खुशी है। उनका कहना है कि इस प्रयोग से उनकी कमाई बढ़ेगी।

/ Updated: Jun 16 2023, 05:57 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रांची: नामकुम प्रखंड से निकली एक अनोखी बारात इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। इस बारात में दूल्हा अपनी दुल्हन को लाने के लिए गाड़ी और हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि जेसीबी से पहुंची। जेसीबी पर दुल्हन को लाने के लिए बाकायदा पूरा इंतजाम किया गया। जेसीबी की बकेट में मोटे गद्दे बिछाए गए और उसी पर बैठाकर दुल्हन को लाया गया। कृष्णा महतो की इस अनोखी बारात को लेकर पूरे रांची में चर्चाएं है। वहीं इस बारात को देखकर जेसीबी चालकों में भी खुशी है। उनका कहना है कि इस चलन के बाद उनकी डिमांड बढ़ जाएगी। लोग कुछ नया करने के क्रेज में अगर जेसीबी से बारात लेकर पहुंचेंगे तो उन्हें फायदा होगा।