रैली में मोदी ने जिस बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का जिक्र किया, सुनिए उसने क्या कहा था?

वीडियो डेस्क। बिहार में दूसरे चरण के 94 विधानसभा सीटों पर आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा की रैली में भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने बिना नाम लिए जमकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। इस रैली में पीएम मोदी ने एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का जिक्र किया। पीएम ने इस वीडियो के बारे में बताया कि वो महिला शायद जो अखबार या टीवी भी नहीं देखती होगी उनसे जब पूछा कि मोदी को वोट क्यों देना है, तो उन्होंने जवाब दिया कि हमको बिजली, नल, राशन मिला। पीएम ने कहा कि उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन. मोदी हमरा के गैस देहलन. उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब। सुने महिला का पूरा वीडियो जिसका रैली में आज जिक्र हुआ। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार में दूसरे चरण के 94 विधानसभा सीटों पर आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा की रैली में भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने बिना नाम लिए जमकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। इस रैली में पीएम मोदी ने एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का जिक्र किया। पीएम ने इस वीडियो के बारे में बताया कि वो महिला शायद जो अखबार या टीवी भी नहीं देखती होगी उनसे जब पूछा कि मोदी को वोट क्यों देना है, तो उन्होंने जवाब दिया कि हमको बिजली, नल, राशन मिला। पीएम ने कहा कि उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन. मोदी हमरा के गैस देहलन. उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब। सुने महिला का पूरा वीडियो जिसका रैली में आज जिक्र हुआ। 

Related Video