Video: फन फैलाए शिवलिंग से लिपटा दिखा नाग, बिहार में नागपंचमी पर दिखा अद्भुत नजारा

नाग पंचमी पर शिवलिंग के लिपटे नाग को देखकर महिलाएं इसे भगवान की कृपा मान रही हैं। शिवलिंग में लिपटे हुए नाग के बीच ही लोग पूजा करते रहे। इस दौरान भी नाग वहीं लिपटा रहा। हालांकि करीब 3 घंटे बाद सांप वहां से कहीं चला गया।

/ Updated: Aug 02 2022, 07:34 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। नागपंचमी के अवसर पर बिहार में एक अद्भुत संयोग देखने को मिला। अचानक बेतिया जिले के योगापट्‌टी स्थिति शिवमंदिर में लोगों की भीड़ जुटने लगी। यहां लोगों को शिवलिंग से लिपटा नाग दिखा। फिर क्या था लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वैसे भी नागपंचमी के दिन नाग का दर्शन शुभ माना गया है। ऐसे में अगर शिवलिंग पर लिपटा नाग दिख जाए तो फिर सोचिए लोगों की खुशी का ठिकाना। नाग को देखने के लिए करीब 3 घंटे तक लोगों की भीड़ वहां जुटी रही। बता दें कि सोमवार से लगातार यहां बारिश हो रही थी। इसके बावजूद मंगलवार को सावन के महीने में नाग पंचमी के दिन शिवलिंग के पास नाग के होने की सूचना मिलते ही लोगों का हुजूम इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए उमड़ पड़ा।